Youtube के इस फीचर से कम खर्च होगा मोबाइल डाटा

जैसा आप जानते ही होंगे, यूट्यूब दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो प्लेटफार्म है और ऐसे में आश्चर्य की बात नहीं कि कई यूजर्स के डाटा प्लान का एक बड़ा हिस्सा यूट्यूब वीडियोस देखने में इस्तेमाल होता है | इस वजह से उन्हें कई बार जरूरत पड़ने पर अन्य काम पूरे करने के लिए डाटा की कमी से जूझना पड़ता है | अगर आप भी ऐसे यूजर्स में शुमार हैं तो इस समस्या से बचने के लिए आपको अपना वीडियो कंजप्शन कम करने की जरूरत नहीं है | कुछ ऐसे स्टेप्स है जिन्हें उठाकर आप यूट्यूब पर वीडियोस भी एंजॉय कर सकते हैं और अपना मोबाइल डाटा भी बचा सकते हैं |

बचाए अपना बैकग्राउंड डाटा

एंड्रॉयड पर youtube app का डाटा यूसेज पता करने के लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में डाटा यूजर्स का विकल्प ढूंढ सकते हैं जहां आपको वर्तमान बिलिंग साइकिल में विभिन्न एप्स के इस्तेमाल किए जाने वाले एटा की जानकारी मिलेगी | यहां आप जान सकते हैं कि यूट्यूब ऐप नेट फॉर ग्राउंड बैकग्राउंड में पिछले कुछ दिनों में कितना डाटा इस्तेमाल किया | यहां आप यूट्यूब की ओर से बैकग्राउंड में डाटा की खपत रोकने के लिए बैकग्राउंड डाटा स्लाइडर को डिसएबल कर सकते हैं |

बनाए रखें वीडियो क्वालिटी पर नजर

डाटा सेव करने का एक अच्छा तरीका है मोबाइल डेटा का उपयोग करते हुए एचडी में वीडियोस देखने से बचना | इसके लिए कोई भी वीडियो देखते हुए 3 डॉट बटन पर जाएं | अब अपने सामने मौजूद वीडियो की वर्तमान क्वालिटी पर टैप करें | ऐसा करते ही वीडियो क्वालिटी के अन्य ऑप्शंस आ जाएंगे जिनमें से आप कोई भी एक चुन सकते हैं | अपनी नेटवर्क स्पीड के अनुसार, क्वालिटी सेट करने के लिए आउट ऑटो ऑप्शंस पर टैप करें | हालांकि अगर आप डाटा सेव करना चाहते हैं तो क्वालिटी को मैनुअली सेलेक्ट करना ही सही रहेगा |

केवल wifi पर देखिए एचडी वीडियोस

अगर आप रोजाना कई वीडियोस देखते हैं और हर वीडियो के लिए क्वालिटी में बदलाव कर नहीं करना चाहते तो आप एक सेटिंग के जरिए मोबाइल डाटा पर एचडी वीडियोस प्ले करना बंद कर सकते हैं | इसके लिए यूट्यूब के टॉप राइट में मौजूद अपनी प्रोफाइल पिक्चर को टाइप कर सेटिंग्स को सेलेक्ट करें | अब जनरल को चुने | इसके बाद लिमिट मोबाइल डाटा यूसेज पर जाएं | अगर आप आईओएस यूजर है तो इस विकल्प का नाम प्ले एचडी ऑन वाईफाई ओनली होगा | इस ऑप्शन को इनेबल करने पर यूट्यूब मोबाइल डाटा पर 480पी से अधिक क्वालिटी के वीडियोस प्ले नहीं करेगा | आप चाहे तो इससे भी कम क्वालिटी को वीडियोस देखते समय सेलेक्ट कर सकते हैं |

Autoplay को करें ऑफ

यूट्यूब को ऑटोप्ले फीचर ऑन होने पर एक वीडियो समाप्त होने पर अगला वीडियो अपने आप ले होना शुरू हो जाता है | अगर आप एक के बाद एक वीडियोस नहीं देखना चाहते और उन्हें प्ले होने के तुरंत बाद ही बंद कर देते हैं तो भी यह आपका कुछ डाटा तो बर्बाद कर ही देते हैं | इसलिए इस पिक्चर को डिसएबल कर देना बेहतर होगा | ऐसा करने के लिए किसी भी वीडियो के नीचे मौजूद आप नेक्स्ट सेक्शन में ऑटोप्ले स्लाइडर ढूंढें | अब बस इसे डिसएबल कर दें जिससे वीडियोस ऑटोप्ले होना बंद हो जाएंगे |

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started